Multibagger power stock: मल्टीबैगर स्टॉक के जरिए कम समय में ही जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है। यही वजह है कि ज्यादातर निवेशकों को ऐसे शेयरों की तलाश होती है। ऐसा ही एक शेयर है- त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड, जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। बीते गुरुवार को इसके शेयरों में 1.53 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 655.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 20,824 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 842.55 रुपये और 52-वीक लो 351.20 रुपये है।