Multibagger Shares: पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को करीब 8 गुना रिटर्न देने वाली कंपनी गुलशv पॉलीओल्स (Gulshan Polyols) के शेयर अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे। कंपनी ने अपने निवेशकों को हाल ही में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते की 21 जून को है। गुलशन पॉलीओल्स करीब 1,440 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक स्मॉल कैप कंपनी है, जो कि एथनॉल और स्पेशियलिटी केमिकल बनाने के कारोबार में है। शुक्रवार 16 जून को एनएसई पर इसके शेयर 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 278.70 रुपये के भाव पर बंद हुए।