Get App

Adani Group का यह मल्टीबैगर शेयर छह महीने में 227% चढ़ा, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Adani Power ने डीबी पावर के थर्मल पावर एसेट का अधिग्रहण किया है। इस डील के लिए डीबी पावर की एंटरप्राइज वैल्यू 7,017 करोड़ रुपये लगाई गई। अडानी पावर ने कहा है कि इस डील से उसे छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर सेक्टर में अपना ऑपरेशन बढ़ाने में मदद मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2022 पर 1:02 PM
Adani Group का यह मल्टीबैगर शेयर छह महीने में 227% चढ़ा, निवेशकों को क्या करना चाहिए?
Adani Power का शेयर इस साल अब तक 305 फीसदी चढ़ चुका है।

Adani Power Share Price : Adani Group की एक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसका नाम है Adani Power। यह शेयर इस साल अब तक 305 फीसदी चढ़ चुका है। इसका मतलब है कि अगर साल की शुरुआत में आपने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता तो आपका पैसा बढ़कर 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होता।

23 अगस्त को शुरुआती कारोबार में अडानी पावर का शेयर 4 फीसदी चढ़कर 428.20 रुपये पर पहुंच गया था। यह इस शेयर का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। लेकिन, बाद में इसमें गिरावट आ गई। 12:35 बजे इसका भाव 4.99 फीसदी गिकर 410.90 रुपये चल रहा था।

अडानी पावर ने डीबी पावर के थर्मल पावर एसेट का अधिग्रहण किया है। इस डील के लिए डीबी पावर की एंटरप्राइज वैल्यू 7,017 करोड़ रुपये लगाई गई। अडानी पावर ने कहा है कि इस डील से उसे छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर सेक्टर में अपना ऑपरेशन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें