Get App

Multibagger Stock: डेढ़ साल में इस डिफेंस स्टॉक ने तीन गुना बढ़ा दी पूंजी, अब एक महीने में ही 10% रिटर्न का मौका

Multibagger Stock: डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी MTAR Tech ने आईपीओ निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 12:42 PM
Multibagger Stock: डेढ़ साल में इस डिफेंस स्टॉक ने तीन गुना बढ़ा दी पूंजी, अब एक महीने में ही 10% रिटर्न का मौका
MTAR Tech के शेयर पिछले साल 15 मार्च को लिस्ट हुए थे और महज डेढ़ साल में ही इसने आईपीओ निवेशकों के पैसे को करीब तीन गुना बढ़ा दिया है। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी MTAR Tech ने आईपीओ निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। इसके शेयर पिछले साल 15 मार्च को लिस्ट हुए थे और महज डेढ़ साल में ही इसने आईपीओ निवेशकों के पैसे को करीब तीन गुना बढ़ा दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयर अभी 36 फीसदी डिस्काउंट पर है जो निवेश का शानदार मौका है।

ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस (Edelweiss) ने इसमें निवेश के लिए 1565 रुपये के स्टॉप लॉस पर एक महीने के लिए 1780 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 10 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 1623.25 रुपये के भाव (MTAR Tech Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।

Axis Bank Share Price: शानदार नतीजे के बाद जमकर खरीदारी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर, बेच दें या बने रहें, एक्सपर्ट्स की ये है राय

सिर्फ डेढ़ साल में निवेशकों की तीन गुना बढ़ी पूंजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें