Multibagger Stock : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Avantel Ltd के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही स्टॉक स्प्लिट किया है और अब उम्मीद जताई जा रही है कि बोनस शेयर का ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है और यह 251.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,040.22 करोड़ रुपये हो गया है।