Multibagger Stock: झींगा मछली से जुड़ा कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयरों ने महज 10 साल में ही निवेशकों के पैसे को 45 गुना बढ़ा दिया है। इस साल इसके भाव में गिरावट दिख रही है और लेकिन गिरावट के बाद यह संभल चुका है और अब तेजी का रूझान दिख रहा है।