Multibagger Share: स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस की पेशकश करने वाली एक कंपनी का शेयर पिछले 4 साल में लगभग 4200 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। 4 साल पहले इसकी कीमत 5 रुपये भी नहीं थी लेकिन अब यह 127 रुपये के लेवल तक पहुंच चुका है। BSE के मुताबिक, शेयर 2 साल में 1845 प्रतिशत और केवल 6 महीनों में 926 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का नाम है कोलैब प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड।
