Get App

Multibagger Stock: 3 साल में ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़, 136060% का छप्परफाड़ रिटर्न; अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट

Diamond Power Infrastructure Share Return: पिछले 6 महीने के अंदर डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 192 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 90.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हाल ही में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को पावर केबल्स की सप्लाई के लिए रेवरेंस इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया LLP से 99,94,50,000 रुपये का ऑर्डर मिला है

Ritika Singhअपडेटेड Oct 19, 2024 पर 7:41 PM
Multibagger Stock: 3 साल में ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़, 136060% का छप्परफाड़ रिटर्न; अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बिजली की केबल्स, कंडक्टर और टावर का निर्माण करती है।

Multibagger Share: एक छोटे से अमाउंट का इनवेस्टमेंट अगर आपको लखपति-करोड़पति बना दे तो कैसा हो। वह भी केवल 3 साल जैसे कम वक्त में। ऐसा कर दिखाया है, इंटीग्रेटेड पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure Limited) के शेयर ने। इस स्टॉक ने केवल 3 वर्षों के अंदर 1.37 रुपये से 1865 रुपये तक कीमत का फासला तय किया है, यानि 136060 प्रतिशत का रिटर्न। अब कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है।

कंपनी की 18 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में बांटने का फैसला किया गया है। जल्द ही इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय की जाएगी। प्रस्ताव पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत कई दूसरी जरूरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

साल 2024 में Diamond Power Infrastructure शेयर से अब तक 1000% रिटर्न

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बिजली की केबल्स, कंडक्टर और टावर का निर्माण करती है। कंपनी का मार्केट कैप 9800 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर ने साल 2024 में अब तक 1087 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल में कीमत 3000 प्रतिशत, एक सप्ताह के अंदर 24 प्रतिशत मजबूत हो चुकी है।अगर किसी ने शेयर में एक साल पहले 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों की बिक्री नहीं की होगी तो निवेश 15 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश 31 लाख रुपये से ज्यादा बन चुका होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें