Multibagger Share: एक छोटे से अमाउंट का इनवेस्टमेंट अगर आपको लखपति-करोड़पति बना दे तो कैसा हो। वह भी केवल 3 साल जैसे कम वक्त में। ऐसा कर दिखाया है, इंटीग्रेटेड पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure Limited) के शेयर ने। इस स्टॉक ने केवल 3 वर्षों के अंदर 1.37 रुपये से 1865 रुपये तक कीमत का फासला तय किया है, यानि 136060 प्रतिशत का रिटर्न। अब कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है।