Get App

Multibagger Stock: करोड़पति बनाने के बाद अब गिर रहा शेयर, एक्सपर्ट्स ने दी फटाफट बेचने की सलाह, चेक करें अपना पोर्टफोलियो

Multibagger Stock: स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने निवेशकों को 66 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर इसमें आपका निवेश है तो इसे फटाफट निकाल लें क्योंकि मौजूदा भाव से यह अभी करीब 24 फीसदी टूट सकता है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 23, 2022 पर 5:31 PM
Multibagger Stock: करोड़पति बनाने के बाद अब गिर रहा शेयर, एक्सपर्ट्स ने दी फटाफट बेचने की सलाह, चेक करें अपना पोर्टफोलियो
JSW Steel महाराष्ट्र के डोल्वी प्लांट के जरिए अपना कारोबारी विस्तार कर रही है और डिजिटाइजेशन पर फोकस बढ़ा रही है। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: बाजार पर इस समय कोरोना का साया पड़ा हुआ है। इसके चलते बिकवाली का दबाव है। वहीं ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिसे एक्सपर्ट्स ने बेचने की सलाह दी है। ऐसा ही एक स्टॉक है, स्टील तैयार करने वाली दिग्गज एमएनसी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों ने लांग टर्म में निवेशकों को महज 66 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें अभी पूंजी बनाए रखने की बजाय निकालना बेहतर है क्योंकि मौजूदा भाव से अभी यह करीब 24 फीसदी टूट सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने इसमें निवेश के लिए 550 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 24 फीसदी डाउनसाइड है। इसके शेयर आज 23 दिसंबर को बीएसई पर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 727.55 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

JSW Steel ने 66 हजार को बना दिया एक करोड़

जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 14 दिसंबर 2001 को 4.77 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 153 गुना ऊपर 727.55 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि उस समय महज 66 हजार रुपये की पूंजी लगाने पर ही 21 साल में 1 करोड़ रुपये की पूंजी तैयार हो गई। इस साल 19 अप्रैल 2022 को इसके शेयर 789.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे लेकिन अगले ही महीने 26 मई तक 34 फीसदी टूटकर 520.10 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। हालांकि फिर इसमें खरीदारी का रुझान दिखा और अब तक यह 40 फीसदी रिकवर हुआ है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें अधिक रिकवरी या तेजी के आसार नहीं देख रहे हैं।

Top IPOs in 2022: इन कंपनियों की लिस्टिंग ने जमकर दिया मुनाफा, 8 गुना से ज्यादा बढ़ी निवेशकों की वेल्थ

24% टूट सकता है शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें