Get App

Multibagger Share: ₹1 लाख के बनाए ₹45 लाख, सिर्फ 2 साल के अंदर दिया 4415% से ज्यादा रिटर्न

Insolation Energy Share Price: बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू 86.74 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 229.29 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 69.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,950 रुपये और निचला स्तर 345 रुपये है

Ritika Singhअपडेटेड Sep 01, 2024 पर 4:57 PM
Multibagger Share: ₹1 लाख के बनाए ₹45 लाख, सिर्फ 2 साल के अंदर दिया 4415% से ज्यादा रिटर्न
केवल 6 महीने के अंदर Insolation Energy शेयर का भाव 155 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है।

Multibagger Share: सोलर एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने 2 साल से कम वक्त के अंदर ही शेयरहोल्डर्स को बंपर रिटर्न दिया है। 2.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में कनवर्ट कर दिया है। यह कंपनी है Insolation Energy। कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। यह सोलर पैनल और हाई एफिशिएंसी के सोलर PV मॉड्यूल्स बनाती है।

इसका IPO सितंबर 2022 में आया था और 192.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर BSE SME पर 10 अक्टूबर 2022 को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग डे पर शेयर 79.9 रुपये पर क्लोज हुआ था। बीएसई पर शुक्रवार, 30 अगस्त को शेयर 3607.85 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 2 साल से भी कम वक्त में शेयर की कीमत 4415 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुकी है।

50000 के बनाए 22 लाख

अगर किसी ने 80 रुपये के भाव पर शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयर बेचे नहीं होंगे तो उसका निवेश 4,51,500 रुपये बन चुका होगा। वहीं 50000 रुपये का निवेश 22.57 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 45.15 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका होगा। कंपनी के IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 38 रुपये था। इस प्राइस से अब तक शेयर की कीमत 9394 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें