Multibagger Share: सोलर एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने 2 साल से कम वक्त के अंदर ही शेयरहोल्डर्स को बंपर रिटर्न दिया है। 2.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में कनवर्ट कर दिया है। यह कंपनी है Insolation Energy। कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। यह सोलर पैनल और हाई एफिशिएंसी के सोलर PV मॉड्यूल्स बनाती है।
