Get App

Multibagger stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹1 करोड़, 3 जनवरी को शेयर करेगा एक्स-बोनस ट्रेड

KPI Green Energy Bonus Share: कंपनी का मार्केट कैप 10500 करोड़ रुपये है। एक साल में शेयर लगभग 90 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 5 साल पहले 20 दिसंबर 2019 को शेयर की कीमत 7 रुपये भी नहीं थी लेकिन 20 दिसंबर 2024 को शेयर लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 800.90 रुपये पर बंद हुआ

Ritika Singhअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 1:29 PM
Multibagger stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹1 करोड़, 3 जनवरी को शेयर करेगा एक्स-बोनस ट्रेड
KPI Green Energy के बोनस शेयर का ऐलान 14 नवंबर को हुआ था और यह 1:2 के रेशियो में मिलने वाला है।

KPI Green Energy Share Price: सोलर एनर्जी कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दे रही है। कौन से शेयरहोल्डर बोनस शेयर के लिए पात्र हैं, यह तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

बोनस शेयर का ऐलान 14 नवंबर को हुआ था और यह 1:2 के रेशियो में मिलने वाला है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद KPI Green Energy के हर दो शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है।

5 साल में 1 लाख के बनाए 1 करोड़

KPI Green Energy एक मल्टीबैगर है, जिसने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कराया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले 5 वर्षों में शेयर ने 11800.45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 साल पहले 20 दिसंबर 2019 को शेयर की कीमत 7 रुपये भी नहीं थी लेकिन 20 दिसंबर 2024 को शेयर लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 800.90 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें