Multibagger Stock: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से मामूली उतार-चढ़ाव दिख रहा है। हालांकि लॉन्ग टर्म ने इसने बंपर रिटर्न दिया है। ग्रेन्यूल्स इंडिया ने निवेशकों को महज 14 साल में एक लाख के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है बल्कि इसमें आगे भी तेजी का शानदार रूझान दिख रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास के मुताबिक इसके शेयर 408 रुपये के भाव तक पहुंच सकते हैं। यह मौजूदा भाव से करीब 15 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर शुक्रवार 25 नवंबर को एनएसई पर 356.25 रुपये के भाव (Granules India Share Price) पर बंद हुए थे।