Multibagger Share: कई शेयरों के अच्छे रिटर्न को देखते हुए शेयर बाजारों में निवेश में इजाफा हुआ है। विशेष रूप से युवा निवेशक आकर्षित हो रहे हैं और कम वक्त में मोटी कमाई कराने वाले शेयरों को तलाश रहे हैं। ऐसे ही एक शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 158.4 रुपये से लेकर 13301.50 रुपये तक का सफर तय किया है। यानि कि लगभग 8300 प्रतिशत का रिटर्न। यह शेयर है PTC Industries।