Multibagger Stocks: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों ने तीन साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। करीब तीन साल पहले वर्ष 2021 में यह 3 रुपये के आस-पास था और अब यह करीब पांच साल के हाई करीब 33 रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर एकाएक रिलायंस पावर (R Power) के शेयर एकाएक इतनी तेज क्यों ऊपर चढ़ रहे हैं और आगे क्या रुझान है। रिलायंस पावर के शेयर लगातार छह कारोबारी दिनों में 40 फीसदी से अधिक उछलकर आज BSE पर 31.41 रुपये के भाव (R Power Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में तो यह करीब पांच साल के हाई 32.99 रुपये पर पहुंचा था। पिछले साल 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 9.05 रुपये पर था।
