Multibagger Stock: छोटे ट्रक मालिकों को आसानी से कर्ज मुहैया कराने वाली श्रीराम ग्रुप (ShriRam Group) की दिग्गज एनबीएफसी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (ShriRam Transport Finance) के शेयर आज ढाई फीसदी मजबूत हुए। एक महीने में यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।