Multibagger Stock: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक South Indian Bank के शेयरों ने निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है। इसके शेयर 9 महीने पहले महज 8 रुपये के आस-पास थे और अब यह दोगुने से अधिक भाव पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी महज 9 महीने में डबल हो चुकी है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह और उछल सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 25 रुपये का टारगेट (South Indian Bank Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से 45 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर फिलहाल बीएसई पर 17.27 रुपये (South Indian Bank Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।