Multibagger Share: IT सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने केवल एक साल में निवेशकों को 2000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। शेयर 6 रुपये के लेवल से चढ़कर 130 रुपये के लेवल तक पहुंच चुका है। यह शेयर है व्यूनाउ इंफ्राटेक। यह एक IT इंफ्रास्ट्रक्चर एज ए सर्विस (ITaaS) प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी क्लाउड-इनेबल्ड ऐज डेटा सेंटर्स के डिजाइन, निर्माण और संचालन में विशेषज्ञता रखती है। साथ ही को-लोकेशन और नेटवर्क मैनेजमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
