बाजार में स्टॉक चार्ट पैटर्न से इतर उन घटनाओं पर भी नजर रखनी चाहिए, जिनके चलते शेयरों में तेजी या गिरावट आ सकती है। फेज थ्री (Faze Three), साधना ब्रॉडकास्ट (Sadhna Broadcast) और कॉस्मो फिल्म्स (Cosmo Films) के शेयरहोल्डर्स को इन शेयरों से जुड़े घटनाक्रमों पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए, क्योंकि ये बोनस इश्यू, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट्स की ओर बढ़ रहे हैं।