Multibagger Stocks: हाईवेज, फ्लाईओवर्स और पुल बनाने वाली कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शंस (KNR Construction) के शेयरों ने महज 15 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस महीने यह 7 फीसदी से अधिक उछल चुका है और ब्रोकरेज का मानना है कि अभी इसमें और भी कमाई का मौका है। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी को कोई नया ऑर्डर नहीं मिला है लेकिन दूसरी छमाही में ऑर्डर मिलने के आसार हैं तो ऐसे में मजबूत बैलेंस शीट और काम पूरा करने की दमदार क्षमता के चलते ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। इसके शेयर आज 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 282.30 रुपये के भाव (KNR Constructions Share Price) पर बंद हुए हैं।