Get App

Multibagger Stocks: हाईवे कंपनी के ढाई रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, ब्रोकरेज अब भी लगा रहा दांव

Multibagger Stocks: हाईवेज, फ्लाईओवर्स और पुल बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों ने महज 15 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि अभी इसमें और भी कमाई का मौका है। मजबूत बैलेंस शीट और काम पूरा करने की दमदार क्षमता के चलते ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। चेक करें कि क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर है या नहीं?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 17, 2023 पर 5:41 PM
Multibagger Stocks: हाईवे कंपनी के ढाई रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, ब्रोकरेज अब भी लगा रहा दांव
KNR Constructions के शेयर 21 नवंबर 2008 को महज 2.52 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 283 रुपये पर है यानी कि महज 15 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये का निवेश 1.12 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई।

Multibagger Stocks: हाईवेज, फ्लाईओवर्स और पुल बनाने वाली कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शंस (KNR Construction) के शेयरों ने महज 15 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस महीने यह 7 फीसदी से अधिक उछल चुका है और ब्रोकरेज का मानना है कि अभी इसमें और भी कमाई का मौका है। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी को कोई नया ऑर्डर नहीं मिला है लेकिन दूसरी छमाही में ऑर्डर मिलने के आसार हैं तो ऐसे में मजबूत बैलेंस शीट और काम पूरा करने की दमदार क्षमता के चलते ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। इसके शेयर आज 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 282.30 रुपये के भाव (KNR Constructions Share Price) पर बंद हुए हैं।

निवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस

केएनआर को सितंबर तिमाही में 9.4 अरब रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जो घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुमान से 9.9 फीसदी रहा। सितंबर तिमाही में इसे ब्रोकरेज के अनुमान से 1 फीसदी अधिक 1 अरब रुपये और अनुमान से 4.8 फीसदी अधिक 1.7 अरब रुपये का EBITDA हासिल हुआ। हालांकि लागत में भारी उतार-चढ़ाव और हाई फिक्स्ड और ओवरहेड एक्सपेंसेज के चलते EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 1.58 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.98 फीसदी गिरकर 17.7 फीसदी पर आ गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 40 अरब रुपये से अधिक के रेवेन्यू के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया और इसका अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023 में 18.6 फीसदी की तुलना में इसका EBITDA मार्जिन 2 से 3 फीसदी कम हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें