Get App

Multibagger Stocks: ₹4 के शेयर ने बना दिया करोड़पति, अब भी बाकी है दम

Multibagger Stocks: अत्यधिक लचीली पॉलीएस्टर फिल्म बनाने वाली इस कंपनी के शेयर करीब 6 फीसदी उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को 29 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। लॉन्ग टर्म के साथ-साथ यह शेयर शॉर्ट टर्म में भी शानदार साबित हुआ है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसका दम चुका नहीं है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 06, 2023 पर 5:06 PM
Multibagger Stocks: ₹4 के शेयर ने बना दिया करोड़पति, अब भी बाकी है दम
Garware Hi-Tech Films के शेयर 14 सितंबर 2001 को महज 4 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 34806 फीसदी ऊपर 1396.25 रुपये पर है यानी कि महज 29 हजार रुपये के निवेश पर 22 साल में निवेशक करोड़पति बन गए।

Multibagger Stocks: पॉलीएस्टर कंपनी गारवेयर हाई-टेक फिल्म्स (Garware Hi-Tech Films) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। इसके शेयर करीब 6 फीसदी उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को 29 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। लॉन्ग टर्म के साथ-साथ यह शेयर शॉर्ट टर्म में भी शानदार साबित हुआ है। आज यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह और ऊपर चढ़ेगा। इसके शेयर आज बीएसई पर 4.90 फीसदी की तेजी के साथ 1396.25 रुपये (Garware Hi-Tech Films Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 1406.55 रुपये तक पहुंचा था।

4 रुपये के शेयर ने बना दिया करोड़पति

Garware Hi-Tech Films के शेयर 14 सितंबर 2001 को महज 4 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 34806 फीसदी ऊपर 1396.25 रुपये पर है यानी कि महज 29 हजार रुपये के निवेश पर 22 साल में निवेशक करोड़पति बन गए। ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार शेयर साबित हुआ है।

इसके शेयर 28 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 492.05 रुपये पर थे। इसके बाद 6 महीने में ही यह करीब 186 फीसदी उछलकर आज 6 सितंबर 2023 को 1406.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें