Multibagger Stocks: पॉलीएस्टर कंपनी गारवेयर हाई-टेक फिल्म्स (Garware Hi-Tech Films) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। इसके शेयर करीब 6 फीसदी उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को 29 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। लॉन्ग टर्म के साथ-साथ यह शेयर शॉर्ट टर्म में भी शानदार साबित हुआ है। आज यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह और ऊपर चढ़ेगा। इसके शेयर आज बीएसई पर 4.90 फीसदी की तेजी के साथ 1396.25 रुपये (Garware Hi-Tech Films Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 1406.55 रुपये तक पहुंचा था।