Multibagger Stocks: दिग्गज स्टील और इलेक्ट्रिसिटी कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात (Godawari Power & Ispat) के शेयरों की बड़ी डील के चलते भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। डील के चलते शुक्रवार 30 जून को यह इंट्रा-डे में करीब 9 फीसदी उछल गया था। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक 174 करोड़ रुपये के शेयरों का लेन-देन हुआ लेकिन किसने खरीदे और किसने बेचे, इसका खुलासा नहीं हो सका है। इस कारोबारी हफ्ते यह 11 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है। शुक्रवार को बीएसई पर यह 5.32 फीसदी के उछाल के साथ 528 रुपये (Godawari Power Share Price) पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 544.40 रुपये पर बंद हुआ था।