Get App

Multibagger Stocks: ₹15 का शेयर अब ₹528 में, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे भाव

Multibagger Stocks: इस दिग्गज स्टील और इलेक्ट्रिसिटी कंपनी के शेयरों की बड़ी डील के चलते भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इस कारोबारी हफ्ते यह 11 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है। शुक्रवार को यह करीब 9 फीसदी मजबूत हुआ था। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। चेक करें कि क्या यह शेयर आपके पोर्टफोलियो में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 01, 2023 पर 2:38 PM
Multibagger Stocks: ₹15 का शेयर अब ₹528 में, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे भाव
Godawari Power & Ispat आयरन एंड स्टील इंडस्ट्री, पावर सेक्टर और माइनिंग सेक्टर में है। इसका कारोबार न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है।

Multibagger Stocks: दिग्गज स्टील और इलेक्ट्रिसिटी कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात (Godawari Power & Ispat) के शेयरों की बड़ी डील के चलते भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। डील के चलते शुक्रवार 30 जून को यह इंट्रा-डे में करीब 9 फीसदी उछल गया था। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक 174 करोड़ रुपये के शेयरों का लेन-देन हुआ लेकिन किसने खरीदे और किसने बेचे, इसका खुलासा नहीं हो सका है। इस कारोबारी हफ्ते यह 11 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है। शुक्रवार को बीएसई पर यह 5.32 फीसदी के उछाल के साथ 528 रुपये (Godawari Power Share Price) पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 544.40 रुपये पर बंद हुआ था।

7 साल में 3410% मिला रिटर्न

गोदावरी पावर के शेयर 1 जुलाई 2016 को महज 15.04 रुपये में मिल रहे थे। इसके बाद सात साल में यह 3520 फीसदी उछलकर शुक्रवार 30 जून को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था यानी सात साल में निवेशकों के एक लाख रुपये बढ़कर 36 लाख रुपये से अधिक की पूंजी बन गई। इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले एक साल में भी शानदार रिटर्न दिया है और निवेश दोगुने से अधिक बढ़ गया। पिछले साल 1 जुलाई 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 245.45 रुपये पर था। इसके बाद एक साल में यह 122 फीसदी उछलकर 30 जून 2023 को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और यह रिकॉर्ड हाई से तीन फीसदी फिसलकर 528 रुपये पर बंद हुआ।

PKH Ventures IPO: दिल्ली पुलिस का हेडक्वॉर्टर बनाने वाली कंपनी के आईपीओ को फीका रिस्पांस, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

Godawari Power & Ispat के बारे में डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें