Get App

Multibagger Stocks: 10 साल में ₹48000 बना ₹1 करोड़, अब फिर तेजी का रुझान, अभी तो एक्स्ट्रा मुनाफे का भी मौका

Multibagger Stocks: इस कंपनी के शेयर इस साल करीब 6 फीसदी टूट चुके हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने महज 10 साल में ही 48 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। वहीं पिछले साल तीन महीने के थोड़े ही समय में इसने निवेश ढाई गुना से अधिक बढ़ा दिया था। ब्रोकरेज का इस शेयर पर अब भी भरोसा है। अभी पैसे लगाएं तो एक्स्ट्रा मुनाफा भी कमा सकते हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 26, 2024 पर 9:00 PM
Multibagger Stocks: 10 साल में ₹48000 बना ₹1 करोड़, अब फिर तेजी का रुझान, अभी तो एक्स्ट्रा मुनाफे का भी मौका
Tanla Platforms के शेयर 31 जनवरी 2014 को महज 4.92 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 1037.35 रुपये पर है यानी कि 10 साल में निवेशक 48 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बन गए।

Multibagger Stocks: मल्टीनेशनल क्लाउड कम्यूनिकेशंस कंपनी टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms) के शेयर इस साल करीब 6 फीसदी टूट चुके हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने महज 10 साल में ही 48 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। वहीं पिछले साल तीन महीने के थोड़े ही समय में इसने निवेश ढाई गुना से अधिक बढ़ा दिया था। ब्रोकरेज का इस शेयर पर अब भी भरोसा है और इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। यह निवेशकों को हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड बांटने जा रही है यानी कि अभी निवेश कर एक्स्ट्रा मुनाफा भी हासिल किया जा सकता है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी 2024 फिक्स किया गया है। शेयरों की बात करें तो अभी BSE पर यह 1037.35 रुपये (Tanla Platforms Share Price) पर है।

10 साल में ही ₹48 हजार बन गए ₹1 करोड़

टानला प्लेटफॉर्म्स के शेयर 31 जनवरी 2014 को महज 4.92 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 1037.35 रुपये पर है यानी कि 10 साल में निवेशक 48 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बन गए। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 27 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 506.10 रुपये पर था। इसके बाद तीन ही महीने में यह 160 फीसदी से अधिक उछलकर 24 जुलाई 2023 को एक साल के हाई 1317.70 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी कायम नहीं रह सकी और इस हाई से फिलहाल यह 21 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें