Multibagger Shares: वीरकृपा ज्वैलर्स (Veerkrupa Jewellers) महज 47.83 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक स्मॉल कैप कंपनी है, जो जेम्स एंड ज्वैलरी सेगमेंट में कारोबार करती है। इसके शेयर करीब 10 महीने जुलाई 2022 में बीएसई पर SME रूट के जरिए लिस्ट हुए थे। तब से अब तक यह शेयर अपने निवेशकों को 137 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है। इस दौरान IPO निवेशकों के पैसे 1.08 लाख रुपये से बढ़कर 2.43 लाख पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी अपने निवेशकों को एक बार बोनस शेयर (Bonus Shares) दे चुकी है। वहीं एक बार इसने अपने शेयरों का विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) भी किया है।