Mutual Fund News: स्टॉक मार्केट से तगड़ा रिटर्न मिलता है लेकिन इसमें रिस्क काफी अधिक होता है। ऐसे में निवेशक म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसे लगाते हैं जहां उनके पैसों को फंड मैनेजर निवेश करते हैं और अच्छा रिटर्न दिलाने की कोशिश करते हैं। रिटायरमेंट को लेकर ये बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। अभी 12 एएमसी रिटायरमेंट से जुड़े 29 प्लान ऑफर कर रही हैं जिसका पैसा इक्विटी और डेट में मिलाकर लगाया जाता है। इनमें पैसा पांच साल या रिटायरमेंट की उम्र तक, जो भी पहले हो, तक लॉक इन होता है यानी कि इससे पहले पैसों की निकासी नहीं की जा सकती है। इस लॉक इन के चलते फंड मैनेजर्स को शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने और होल्ड करने की सहूलियत मिलती है।
