Get App

Mutual Fund News: रिटायरमेंट से जुड़ी स्कीमों का पैसा लगा इन 12 मल्टीबैगर में, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Mutual Fund News:आमतौर पर फंड मैनेजर थोडे़ कंजर्वेटिव होते हैं लेकिन कुछ लॉर्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप से अलग माइक्रो-कैप पर भी दांव लगाने का जोखिम उठाते हैं। इनमें रिस्क तो होता है लेकिन रिटर्न भी काफी तगड़ा मिलता है। यहां म्यूचुअल फंड बॉडी ACEMF पर मौजूद डिटेल्स के हिसाब से ऐसे ही टॉप के कुछ माइक्रोकैप स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिसमें रिटायरमेंट से जुड़ी म्यूचुअल फंड स्कीमों का पैसा लगाया जाता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 12:47 PM
Mutual Fund News: रिटायरमेंट से जुड़ी स्कीमों का पैसा लगा इन 12 मल्टीबैगर में, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?
Mutual Fund News: स्टॉक मार्केट से तगड़ा रिटर्न मिलता है लेकिन इसमें रिस्क काफी अधिक होता है। ऐसे में निवेशक म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसे लगाते हैं जहां उनके पैसों को फंड मैनेजर निवेश करते हैं और अच्छा रिटर्न दिलाने की कोशिश करते हैं।

Mutual Fund News: स्टॉक मार्केट से तगड़ा रिटर्न मिलता है लेकिन इसमें रिस्क काफी अधिक होता है। ऐसे में निवेशक म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसे लगाते हैं जहां उनके पैसों को फंड मैनेजर निवेश करते हैं और अच्छा रिटर्न दिलाने की कोशिश करते हैं। रिटायरमेंट को लेकर ये बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। अभी 12 एएमसी रिटायरमेंट से जुड़े 29 प्लान ऑफर कर रही हैं जिसका पैसा इक्विटी और डेट में मिलाकर लगाया जाता है। इनमें पैसा पांच साल या रिटायरमेंट की उम्र तक, जो भी पहले हो, तक लॉक इन होता है यानी कि इससे पहले पैसों की निकासी नहीं की जा सकती है। इस लॉक इन के चलते फंड मैनेजर्स को शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने और होल्ड करने की सहूलियत मिलती है।

आमतौर पर फंड मैनेजर थोडे़ कंजर्वेटिव होते हैं लेकिन कुछ लॉर्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप से अलग माइक्रो-कैप पर भी दांव लगाने का जोखिम उठाते हैं। इनमें रिस्क तो होता है लेकिन रिटर्न भी काफी तगड़ा मिलता है। 3 हजार करोड़ रुपये से कम के मार्केट कैप वाले स्टॉक्स को माइक्रो-कैप की कैटेगरी में रखते हैं। यहां म्यूचुअल फंड बॉडी ACEMF पर मौजूद डिटेल्स के हिसाब से ऐसे ही टॉप के कुछ माइक्रोकैप स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिसमें रिटायरमेंट से जुड़ी म्यूचुअल फंड स्कीमों का पैसा लगाया जाता है।

SJS Enterprises

गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले सजावटी सामान बनाने वाली एसजेएस एंटरप्राइजेज रिटायरमेंट की चार स्कीमों के पोर्टफोलियो में शामिल है। इसका मार्केट कैप 2,713 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें