Get App

म्यूचुअल फंडों ने जुलाई में एक दर्जन कंपनियों में पहली बार किया निवेश, जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन कंपनियां शामिल हैं

म्यूचुअल फंडों ने जुलाई में पहली बार जिन कंपनियों में निवेश किया, उनमें कई ऐसी कंपनियां हैं जो हाल में स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुई हैं। इनमें Emcure Pharmaceuticals, Bansal Industries और Akums Drugs & Pharma शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 2:32 PM
म्यूचुअल फंडों ने जुलाई में एक दर्जन कंपनियों में पहली बार किया निवेश, जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन कंपनियां शामिल हैं
एमक्योर फार्मा के शेयर 11 जुलाई को लिस्ट हुए थे। पहले दिन ही ये शेयर 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,361 रुपये पर बंद हुए थे।

म्यूचुअल फंडों के पोर्टफोलियो में जुलाई में 12 कंपनियों के शेयरों ने पहली बार जगह बनाई। इनमें कई ऐसी कंपनियां हैं, जो हाल में स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध हुई हैं। मार्केट्स में कई शेयरों की वैल्यूएशन बढ़ने के बाद म्यूचुअल फंड निवेश में सावधानी बरत रहे हैं। वे उन्हीं कंपनियों के शेयरों में निवेश कर रहे हैं, जिनकी वैल्यूएशन ठीक है और जिनके शेयरों में अच्छी तेजी की संभावना दिख रही है। आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में जिन्होंने म्यूचुअल फंडों के पोर्टफोलियो में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।

इन कंपनियों की लिस्टिंग हाल में हुई थी

म्यूचुअल फंडों ने जुलाई में Emcure Pharmaceuticals, Bansal Industries और Akums Drugs & Pharma जैसी कंपनियों में निवेश किया है, जिनके शेयर हाल ही में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए है। एमक्योर फार्मा के शेयर 11 जुलाई को लिस्ट हुए थे। पहले दिन ही ये शेयर 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,361 रुपये पर बंद हुए थे। बंसल वायर इंडस्ट्रीज के शेयर 10 जुलाई को लिस्ट हुए थे। ये शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 35 फीसदी प्रीमियम पर बंद हुए थे। Akums Drugs के स्टॉक्स 7 अगस्त को लिस्ट हुए थे। इसकी लिस्टिंग 679 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 17 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी।

सबसे ज्यादा निवेश एमक्योर फार्मा के शेयरों में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें