Penny stocks: ऐसे स्टॉक जिनकी कीमत बहुत कम होती है, उन्हें पेनी स्टॉक्स (Penny stocks) कहा जाता है। भारत में इसका कोई मानक नहीं है कि कितने रुपये से कम कीमत वाले स्टॉक को पेनी स्टॉक्स कहा जाएगा। हालांकि अमेरिकी एक्सचेंज ने 5 डॉलर से कम कीमत वाले शेयरों को पेनी स्टॉक्स के रूप में परिभाषित किकया है। आमतौर पर पेनी शेयरों की मार्केट कैपिटलाइजेशन और लिक्विडिटी बहुत कम होती है।
