पिछले दो सालों में भारतीय शेयर बाजार (Indian equity markets) उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव ने सक्रिय फंड मैनेजरों को पिटे हुए शेयरों में पोजीशन लेने का अवसर प्रदान किया। यहां ऐसे टॉप 12 मिडकैप स्टॉक दिये गये हैं जिन्हें मई 2023 में अधिकांश पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (Portfolio Management Services (PMS) प्रबंधकों द्वारा नए सिरे से खरीदा गया था। इसके संकलन के लिए विचार में ली गई कुल पीएमएस रणनीतियों की संख्या 321 रहीं। इसका स्रोत Finalyca - PMSBazaar है। यहां पर 31 मई, 2023 तक के डेटा दिये गये हैं।