2021 म्यूचुअल फंडों के स्कीमों के NFO (न्यू फंड ऑफर) के दौरान कलेक्शन के लिहाज से शानदार साल साबित हुआ है। इस दौरान हुआ NFO कलेक्शन 7 साल में दूसरे सबसे हाईएस्ट नंबर पर रहा है। इस वर्ष विभिन्न तरह के फंड लॉन्च हुए हैं। इससे भी यह खास बन जाता है। इस साल कम लागत वाले पेसिवली मैनेज्ड इंडेक्स और एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों पर फोकस रहा है। इस साल कई इंटरनेशनल फंडों के साथ-साथ कई सेक्टरों औऱ थीम पर आधारित नई नई स्कीमें बाजार में आई। तमाम म्यूचुअल फंडों द्वारा दाखिल अर्जी को देखते हुए उम्मीद है कि जल्द ही और थैमेटिक फंड बाजार में आ सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल, सेमी कंडक्टर और ब्लॉक चेन की थीम पर आधारित लिंक से हटकर आने वाले स्कीम भी शामिल हो सकते हैं।