Mutual Funds : हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रही हैं। इन स्कीम्स ने जनवरी 2024 में 20634 करोड़ रुपये जुटाए। यह राशि इससे पिछले महीने के मुकाबले 37 फीसदी अधिक है। डेट या बॉन्ड फंड के लिए टैक्सेशन कानूनों में बदलाव के बाद अल्टरनेट इनवेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम्स निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं। इन स्कीम्स में मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-जनवरी के दौरान कुल 1.21 लाख करोड़ रुपये निवेश किए गए। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान हाइब्रिड स्कीम्स से शुद्ध निकासी हुई थी।