Get App

अगस्त में इक्विटी फंड्स में होने वाला निवेश 165% बढ़कर 20245 करोड़ रुपए पर रहा, स्मॉल-कैप फंडों की बल्ले-बल्ले

Mutual Fund investment : अगस्त के दौरान लार्ज-कैप फंडों से निकासी जारी रही। अगस्त के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट के बीच लार्ज-कैप फंडों में बिकवाली हुई। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 2.54 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में 5 फीसदी की तेजी आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2023 पर 2:12 PM
अगस्त में इक्विटी फंड्स में होने वाला निवेश 165% बढ़कर 20245 करोड़ रुपए पर रहा, स्मॉल-कैप फंडों की बल्ले-बल्ले
Mutual Funds : लार्ज-कैप फंडों से निकासी जारी रही। अगस्त के दौरान बेंचमार्क इंडेक्सों में गिरावट के बीच लार्ज-कैप फंडों में बिकवाली आई

11 सितंबर को जारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से पता चलता है कि स्मॉल-कैप और सेक्टोरल फंडों में भारी मांग के कारण अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में होने वाला निवेश 165 फीसदी बढ़कर 20245 करोड़ रुपये पर रहा है। इक्विटी फंडों में होने वाले नेट इन्वेस्टमेंट अगस्त में लगातार 30वें महीने पॉजिटिव जोन में रहा है। सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए होने वाला निवेश अगस्त में 15814 करोड़ रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। जुलाई में भी एसआईपी के जरिए होने वाला निवेश 15245 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा था। इसके अलावा इस महीने के दौरान जुड़े नेट एसआईपी खातों की संख्या 35.91 लाख के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।

लार्ज-कैप फंडों से निकासी जारी

अगस्त के दौरान लार्ज-कैप फंडों से निकासी जारी रही। अगस्त के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट के बीच लार्ज-कैप फंडों में बिकवाली हुई। ताजे आंकड़ो से पता चलता है कि अगस्त में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 2.54 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में 5 फीसदी की तेजी आई है।

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एमओएएमसी) की ग्लोबल मार्केट स्नैपशॉट रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स ने अगस्त में सभी अहम इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट (एफपीआई) में मंदी और अमेरिकी बांड यील्ड बढ़ने के कारण अगस्त में निफ्टी 50 इंडेक्स 2.5 फीसदी गिर गया। हालांकि, मिड-कैप और स्मॉल-कैप में क्रमशः 3.9 फीसदी और 5 फीसदी की बढ़त ने सुर्खियां बटोरीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें