11 सितंबर को जारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से पता चलता है कि स्मॉल-कैप और सेक्टोरल फंडों में भारी मांग के कारण अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में होने वाला निवेश 165 फीसदी बढ़कर 20245 करोड़ रुपये पर रहा है। इक्विटी फंडों में होने वाले नेट इन्वेस्टमेंट अगस्त में लगातार 30वें महीने पॉजिटिव जोन में रहा है। सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए होने वाला निवेश अगस्त में 15814 करोड़ रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। जुलाई में भी एसआईपी के जरिए होने वाला निवेश 15245 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा था। इसके अलावा इस महीने के दौरान जुड़े नेट एसआईपी खातों की संख्या 35.91 लाख के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।