Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में और भी प्लेयर की एंट्री हो सकती है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने बाजार नियामक सेबी के पास इसके लिए आवेदन किया है। जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक (Jio Financial-BlackRock) ने भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस लॉन्च करने के लिए SEBI के पास पेपर्स जमा कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2023 को म्यूचुअल फंड एप्लीकेशन की अपडेटेड लिस्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों ने ज्वाइंट वेंचर के रूप में 19 अक्टूबर 2023 को यह आवेदन किया था। अभी इस प्रस्ताव पर सेबी ने कोई फैसला नहीं लिया है। ब्लैकरॉक एसेट मैनेजर्स दुनिया का सबसे बड़ा फंड हुआ है। पहले यह डीएसपी ब्लैकरॉक के रूप में उपस्थित था लेकिन डीएसपी और ब्लैकरॉक 2018 में अलग हो गए थे। अब इसने एक बार फिर से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ मार्केट में एंट्री मारी है।