मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Motilal Oswal Asset Management Co. Ltd) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने एसएंडपी 500 इंडेक्स फंड (S&P 500 Index Fund), एमएससीआई ईएएफई टॉप 100 सिलेक्ट इंडेक्स फंड (MSCI EAFE Top 100 Select Index Fund) और नैस्डैक 100 फंड (Nasdaq 100 Fund) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) सहित मौजूदा निवेश को 1 अप्रैल 2022 से अस्थायी रूप से रोक दिया है।