Get App

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने तीन इंटरनेशनल स्कीम्स में SIPs को रोका, क्या आप भी कर रहे हैं इसमें निवेश

विदेशी निवेश जोखिम पर लिमिटेशन के कारण एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने ये निर्णय लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 12:54 PM
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने तीन इंटरनेशनल स्कीम्स में SIPs को रोका, क्या आप भी कर रहे हैं इसमें निवेश
Motilal Oswal Mutual Fund के मुताबिक रिडेम्पशन, स्विच-आउट सिस्टमैटिक निकासी और ट्रांसफर पर रोक नहीं है

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Motilal Oswal Asset Management Co. Ltd) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने एसएंडपी 500 इंडेक्स फंड (S&P 500 Index Fund), एमएससीआई ईएएफई टॉप 100 सिलेक्ट इंडेक्स फंड (MSCI EAFE Top 100 Select Index Fund) और नैस्डैक 100 फंड (Nasdaq 100 Fund) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) सहित मौजूदा निवेश को 1 अप्रैल 2022 से अस्थायी रूप से रोक दिया है।

एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने इंडस्ट्री के अनुसार विदेशी निवेश जोखिम पर लिमिटेशन के कारण ये निर्णय लिया है।

Motilal Oswal MF ने एक सर्कुलर में कहा “यह नोट किया जाये कि 31 मार्च, 2022 के कट-ऑफ समय के बाद उपरोक्त डिज़ाइन की गई स्कीम्स में प्राप्त किसी भी मौजूदा पंजीकृत SIP/ STP को स्वीकार और प्रोसेस नहीं किया जाएगा; हालांकि, मौजूदा पंजीकृत SIP/ STP सिस्टम में सक्रिय रहेगा। इस संबंध में नियामकों द्वारा सीमा में वृद्धि के बारे में जानकारी प्राप्त होने के बाद आगे इसे रिऐक्टिवेट किया जाएगा।"

फंड हाउस ने यह भी उल्लेख किया कि उपरोक्त स्कीम्स के तहत रिडेम्पशन, स्विच-आउट सिस्टमैटिक निकासी और ट्रांसफर पर ये रोक लागू नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें