Get App

Mutual Funds: क्या लो-वोलैटिलिटी वाले फंड लॉन्ग टर्म के लिए हैं बेहतर? एक्सपर्ट्स की ये है राय

Mutual Funds: लो-वोलैटिलिटी वाले फंड अक्सर बाजार में दबाव के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हैं, लेकिन बाजार में तेज उछाल के दौरान मध्यम रिटर्न दे सकते हैं। ICICI प्रूडेंशियल AMC में इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के प्रिंसिपल चिंतन हरिया ने यहां बताया है कि ये फंड कैसे काम करते हैं और बैलेंस्ड इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी में उनकी क्या भूमिका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 5:11 PM
Mutual Funds: क्या लो-वोलैटिलिटी वाले फंड लॉन्ग टर्म के लिए हैं बेहतर? एक्सपर्ट्स की ये है राय
Mutual Fund : निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।

Mutual Funds: निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इस समय उतार-चढ़ाव से भरे बाजार में लो-वोलैटिलिटी वाले म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभरे हैं। ये फंड अक्सर बाजार में दबाव के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हैं, लेकिन बाजार में तेज उछाल के दौरान मध्यम रिटर्न दे सकते हैं। ICICI प्रूडेंशियल AMC में इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के प्रिंसिपल चिंतन हरिया ने यहां बताया है कि ये फंड कैसे काम करते हैं और बैलेंस्ड इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी में उनकी क्या भूमिका है।

वोलेटाइल मार्केट में मजबूत प्रदर्शन

हरिया ने कहा, "लो-वोलैटिलिटी वाले फंड ने कई मार्केट कंडीशन में लगातार लचीलापन दिखाया है।" आंकड़ों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि FY23 में निफ्टी 50 TRI में 0.6% की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 TRI ने 3.8% की बढ़त हासिल की।

उन्होंने बताया कि ये फंड रिस्क और रिटर्न को प्रभावी ढंग से बैलेंस करते हैं, जिससे निवेशकों को बाजार में गिरावट के दौरान स्थिरता मिलती है। उन्होंने कहा, "फरवरी 2018 से दिसंबर 2019 जैसे कंसंट्रेटेड रैलियों की अवधि में भी लो-वोलैटिलिटी इंडेक्स का 4.9% रिटर्न निफ्टी 50 TRI के 6.8% के करीब था, जो बाजार की रिकवरी में भाग लेने की उनकी क्षमता को दिखाता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें