Get App

मैनुफैक्चरिंग थीम पर मार्केट में आई छठी स्कीम, Canara Robeco का बड़ा धमाका

Mutual Fund News: भारत में मिडिल क्लास तेजी से आगे बढ़ रहा है और कामकाजी लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। इसका असर मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री पर पड़ेगा। इसका फायदा उठाने के लिए केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड (Canara Robeco Mutual Fund) ने एक मैनुफैक्चरिंग फंड लॉन्च किया है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च हो चुका है। चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 17, 2024 पर 8:45 AM
मैनुफैक्चरिंग थीम पर मार्केट में आई छठी स्कीम, Canara Robeco का बड़ा धमाका
मैनुफैक्चरिंग कैटेगरी में पांच ही एक्टिव स्कीमें हैं। हालांकि इसमें से सिर्फ दो-आदित्य बिड़ला सन लाइफ मैनुफैक्चरिंग इक्विटी और ICICI प्रू मैनुफैक्चरिंग का ही ट्रैक रिकॉर्ड तीन साल से अधिक का है।

Mutual Fund News: भारत दुनिया का अगल मैनुफैक्चरिंग हब बनने के रास्ते पर है। इसका फायदा उठाने के लिए केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड (Canara Robeco Mutual Fund) ने एक मैनुफैक्चरिंग फंड लॉन्च किया है। केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंड (Canara Robeco Manufacturing Fund) एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। इसका बेंचमार्क एसएंडपी बीएसपी मैनुफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) शुक्रवार 16 फरवरी को खुल चुका है और 1 मार्च तक खुला रहेगा। म्यूचुअल फंड्स के लिए मैनुफैक्चरिंग काफी नई कैटेगरी है। इस थीम को लेकर मार्केट में इस समय सिर्फ पांच ही एक्टिव स्कीमें हैं।

Canara Robeco Manufacturing Fund की डिटेल्स

केनरा रोबेको मैनुफैक्चरिंग फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसका बेंचमार्क एसएंडपी बीएसपी मैनुफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स होगा। यह एनएफओ 1 मार्च तक खुला रहेगा। इस फंड का 80 फीसदी पैसा मैनुफैक्चरिंग और इससे जुड़े सेक्टर्स के शेयरों में लगाया जाएगा। इसके अलावा बाकी पैसा नॉन-मैनुफैक्चरिंग थीम के शेयरों, डेट और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) में लगेगा। शेयरों और डेट में अधिकतम 20 फीसदी जबकि REITs और InvITs में अधिकतम 10 फीसदी पैसा निवेश होगा। इस फंड में कम से कम 5 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में पैसे लगा सकते हैं। इस स्कीम के फंड मैनेजर केनरा रोबेको एएमसी के इक्विटीज हेज श्रीदत्ता भंडवलदार और सीनियर फंड मैनेजर प्रणव गोखले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें