Mutual Fund News: भारत दुनिया का अगल मैनुफैक्चरिंग हब बनने के रास्ते पर है। इसका फायदा उठाने के लिए केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड (Canara Robeco Mutual Fund) ने एक मैनुफैक्चरिंग फंड लॉन्च किया है। केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंड (Canara Robeco Manufacturing Fund) एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। इसका बेंचमार्क एसएंडपी बीएसपी मैनुफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) शुक्रवार 16 फरवरी को खुल चुका है और 1 मार्च तक खुला रहेगा। म्यूचुअल फंड्स के लिए मैनुफैक्चरिंग काफी नई कैटेगरी है। इस थीम को लेकर मार्केट में इस समय सिर्फ पांच ही एक्टिव स्कीमें हैं।