SEBI punishes DSP AMC : अपनी तरह के पहले मामले में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स और उसकी ट्रस्टी कंपनी (DSP Trustee Co) पर पेनाल्टी लगाई है। यह कार्रवाई एक स्कीम के एक्सपेंस रेश्यो (expense ratios) को एब्जॉर्ब करने यानी अपनी बुक्स में दर्ज करने पर की गई है। डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स की दलील है कि उसने कस्टमर्स पर से उसका बोझ कम करने के लिए ऐसा किया है। वहीं, सेबी ने कहा कि एक लिमिट से ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो एब्जॉर्व करने पर यह कार्रवाई की गई है। DSP Investment Managers, डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) की एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।