Get App

SEBI का DSP AMC और ट्रस्टी कंपनी पर एक्शन, एक्सपेंस रेश्यो घटाने पर लगाई पेनाल्टी

SEBI punishes DSP AMC : सेबी ने यह कार्रवाई एक स्कीम के एक्सपेंस रेश्यो को एब्जॉर्ब करने यानी अपनी बुक्स में दर्ज करने पर की है। डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स की दलील है कि उसने कस्टमर्स पर से उसका बोझ कम करने के लिए ऐसा किया है। वहीं, सेबी ने कहा कि एक लिमिट से ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो एब्जॉर्व करने पर यह कार्रवाई की गई है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 30, 2022 पर 10:02 AM
SEBI का DSP AMC और ट्रस्टी कंपनी पर एक्शन, एक्सपेंस रेश्यो घटाने पर लगाई पेनाल्टी
सेबी ने कहा कि फंड हाउस के द्वारा एब्जॉर्ब किया पोर्शन (0.09 फीसदी) 0.02 फीसदी की तय लिमिट से काफी ज्यादा है। सेबी ने 2019 में यह लिमिट तय की थी

SEBI punishes DSP AMC : अपनी तरह के पहले मामले में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स और उसकी ट्रस्टी कंपनी (DSP Trustee Co) पर पेनाल्टी लगाई है। यह कार्रवाई एक स्कीम के एक्सपेंस रेश्यो (expense ratios) को एब्जॉर्ब करने यानी अपनी बुक्स में दर्ज करने पर की गई है। डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स की दलील है कि उसने कस्टमर्स पर से उसका बोझ कम करने के लिए ऐसा किया है। वहीं, सेबी ने कहा कि एक लिमिट से ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो एब्जॉर्व करने पर यह कार्रवाई की गई है। DSP Investment Managers, डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) की एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।

कितना एक्सपेंस रेश्यो किया एब्जॉर्ब

यह मामला DSP Nifty 50 Exchange Trade Fund (ETF) से जुड़ा है, जिसका एक्सपेंस रेश्यो 0.16 फीसदी था। हालांकि, 2021 में DSP Nifty 50 ETF (DN50) के लॉन्च होने के बाद फंड हाउस ने एक्सपेंस रेश्यो के रूप में स्कीम पर सिर्फ 0.07 फीसदी का चार्ज लगाया। DSP Investment Managers ने बाकी एक्सपेंस रेश्यो (0.09 फीसदी) अपनी बुक्स पर दर्ज कर लिया। दूसरे शब्दों में स्कीम का ऑफीशियल एक्सपेंस रेश्यो सिर्फ 0.07 दिखाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें