Get App

Share Market में उतार-चढ़ाव, म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को री-बैलेंस करें या नहीं?

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है, जिसने इंवेस्टर को चिंता में डाल दिया है निफ्टी 50 में 1.87% और सेंसेक्स में 1.64% की गिरावट के बाद, कई म्यूचुअल फंड इंवेस्टर्स सोच रहे हैं कि क्या उन्हें अपनी इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी का री-वैल्यूएशन करना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2024 पर 10:00 PM
Share Market में उतार-चढ़ाव, म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो को री-बैलेंस करें या नहीं?
इन दिनों शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

हाल के हफ्तों में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है, जिसने इंवेस्टर को चिंता में डाल दिया है। निफ्टी 50 में 1.87% और सेंसेक्स में 1.64% की गिरावट के बाद, कई म्यूचुअल फंड इंवेस्टर्स सोच रहे हैं कि क्या उन्हें अपनी इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी का री-वैल्यूएशन करना चाहिए। बाजार में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं, लेकिन यह आपकी इंवेस्टमेंट प्लान और रिस्क पर फिर से विचार करने का अवसर भी हो सकता है।

रिस्क टॉलरेंस

अगर आप जल्द ही रिटायर होने वाले हैं या आपका रिस्क टॉलरेंस कम है, तो इक्विटी पर डिपेंडेंट इंवेस्टमेंट्स को कम करने पर विचार करें। वहीं, अगर आपका रिस्क टॉलरेंस ज्यादा है और निवेश का समय लंबा है, तो आप बाजार की गिरावट को बेहतर सह सकते हैं।

पोर्टफोलियो री-बैलेंसिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें