आम निवेशकों के लिए बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) बाजार से कम रिस्क पर पैसे बनाने का अच्छा तरीका है। ऐसा ही एक प्लान है एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनेफिट फंड (SBI Magnum Children’s Benefit Fund) जिसने निवेशकों को तीन साल में सालाना 44.39 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से रिटर्न दिया है। इस दर से रिटर्न का मतलब है कि 10 लाख रुपये का निवेश तीन साल बढ़कर 30.10 लाख रुपये का बन गया। वहीं एसबीआई म्यूचुअल फंड के मुताबिक अगर यही 10 लाख रुपये S&P BSE Sensex TRI में लगे होते तो महज 18.06 लाख रुपये की पूंजी तैयार होती। SBI Mutual Fund का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 29 सितंबर 2020 को खुला था।