जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी का जीएसटी लगा दिया है। इसे लेकर नजारा टेक (Nazara Tech) बेफिक्र दिख रही थी लेकिन उसकी बेफिक्री निवेशकों को पूरी तरह से आश्वस्त करने में नाकाम रही और आज इसके शेयर 14 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि कारोबार आगे बढ़ने पर भाव में थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन अभी भी इसमें तेज गिरावट है। इसके शेयर फिलहाल बीएसई पर 3.62 फीसदी की गिरावट के साथ 680.90 रुपये (Nazara Tech Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। नजारा के अलावा एक और गेमिंग कंपनी डेल्टा कॉर्प की बात करें तो इसकी हालत और बुरी है। इसके शेयर धम्म से करीब 28 फीसदी टूटकर 178.20 रुपये पर आ गए। भाव में थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन अभी भी यह बीएसई पर 22.71 फीसदी की गिरावट के साथ 190.75 रुपये (Delta Corp Share Price) पर है।