गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलोजिज (Nazara Technologies) की मैटेरियल सब्सिडियरी NODWIN गेमिंग ने गेमिंग और ईस्पोर्ट्स मीडिया कंपनी AFK गेमिंग प्राइवेट लिमिटेड को खरीद लिया है। NODWIN गेमिंग, न्यू एज यूथ एंटरटेनमेंट, गेमिंग और ईस्पोर्ट्स में एक जानामाना नाम है। इस खरीद के साथ ही AFK गेमिंग, NODWIN गेमिंग के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।
