Get App

Nazara Tech के शेयर दो दिन में 22% क्रैश, ₹2800 करोड़ घट गई मार्केट वैल्यू, बेचने की लगी होड़

Nazara Tech shares: देश की इकलौती लिस्टेड ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 21 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 8 फीसदी तक टूट गए। यह गिरावट लोकसभा में “प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025” पास होने के बाद आई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 11:16 AM
Nazara Tech के शेयर दो दिन में 22% क्रैश, ₹2800 करोड़ घट गई मार्केट वैल्यू, बेचने की लगी होड़
Nazara Tech shares: ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों की रेटिंग घटा दी है

Nazara Tech shares: देश की इकलौती लिस्टेड ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 21 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 8 फीसदी तक टूट गए। यह गिरावट लोकसभा में “प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025” पास होने के बाद आई । सुबह 9:18 बजे के करीब नजारा टेक के शेयर 7.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1,125 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह इसका पिछले 15 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।

इससे पहले बुधवार को भी इस शेयर में लगभग 13% की भारी गिरावट आई थी। पिछले दो दिनों में यह शेयर 22 फीसदी तक गिर चुका है। इस दौरान कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब 2,800 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है।

लोकसभा से पास हुआ यह ऑनलाइन गेमिंग बिल भी पे-टू-प्ले ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगाने का प्रावधान करता है। फिर चाहे वे स्किल-बेस्ड गेम हों या चांस-बेस्ड गेम हों। इसके लागू होने पर भारत में चल रही सभी रेग्युलेटेड रियल-मनी गेमिंग (RMG) प्लेटफॉर्म्स की गतिविधियां ठप हो सकती हैं। सरकार ने बिल का बचाव करते हुए कहा कि ऐसे गेम्स का डिजाइन अत्यधिक इमर्सिव और एडिक्टिव होता है, जो युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रहा है।

कंपनी ने हालांकि स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में साफ किया कि उसकी RMG बिजनेस में सीधी हिस्सेदारी नहीं है। नजारा का कहना है कि उसकी इनकम या EBITDA में RMG बिजनेस का कोई योगदान नहीं है। उसकी अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी सिर्फ मूनशाइन टेक्नोलॉजीज (Moonshine Technologies) के जरिए है, जिसमें कंपनी की 46.07% हिस्सेदारी है। यही कंपनी PokerBaazi ऐप को चलाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें