Nazara Tech shares: देश की इकलौती लिस्टेड ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 21 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 8 फीसदी तक टूट गए। यह गिरावट लोकसभा में “प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025” पास होने के बाद आई । सुबह 9:18 बजे के करीब नजारा टेक के शेयर 7.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1,125 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह इसका पिछले 15 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।