Get App

Nestle India 29 साल बाद बांट रही है बोनस शेयर, नए शुरू हो रहे हफ्ते में है रिकॉर्ड डेट

Nestle India Bonus Share: शेयर 2 सप्ताह में 8 प्रतिशत नीचे आया है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में नेस्ले इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत गिर गया। कंपनी का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है

Ritika Singhअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 10:30 PM
Nestle India 29 साल बाद बांट रही है बोनस शेयर, नए शुरू हो रहे हफ्ते में है रिकॉर्ड डेट
नेस्ले इंडिया का शेयर शुक्रवार, 1 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 2275.95 रुपये पर बंद हुआ।

किटकैट और मैगी जैसे प्रोडक्ट्स की ओनर FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियों में बोनस शेयर मिलने वाला है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

Nestle India ने बोनस शेयर देने की घोषणा जून महीने में की थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी 29 साल बाद बोनस शेयर बांट रही है। इससे पहले ऐसा साल 1996 में किया गया था। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था।

कितनी है शेयर की कीमत

नेस्ले इंडिया का शेयर शुक्रवार, 1 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 2275.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,777 रुपये है, जो 27 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,115 रुपये 5 मार्च 2025 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें