Get App

Nestle India के प्रस्ताव पर शेयरहोल्डर्स की रोक, पैरेंट कंपनी को नहीं दे पाएगी अधिक रॉयल्टी

Nestle India News: नेस्ले इंडिया अपनी स्विस पैरेंट कंपनी को मौजूदा दर पर ही रॉयल्टी लाइसेंस फीस चुकाएगी। कंपनी ने इससे पहले रॉयल्टी लाइसेंस फीस बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि अधिकतर शेयरहोल्डर्स इसके खिलाफ दिखे। कंपनी ने कहा कि यह फैसला बोर्ड मेंबर्स के फैसले का सम्मान करने और बाकी स्टेकहोल्डर्स से मिले फीडबैक के आधार पर किया गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 8:42 AM
Nestle India के प्रस्ताव पर शेयरहोल्डर्स की रोक, पैरेंट कंपनी को नहीं दे पाएगी अधिक रॉयल्टी
Nestle India News: नेस्कैफे ((Nescafe), मैगी (Maggi), किटकैट (Kitkat) और मंच (Munch) जैसे आइटम्स बेचने वाली नेस्ले इंडिया अपनी पैरेंट कंपनी Société des Produits Nestlé S.A. को मौजूदा 4.5 फीसदी की दर से ही रॉयल्टी लाइसेंस फीस देगी।

Nestle India News: नेस्कैफे (Nescafe), मैगी (Maggi), किटकैट (Kitkat) और मंच (Munch) जैसे आइटम्स बेचने वाली नेस्ले इंडिया अपनी पैरेंट कंपनी Société des Produits Nestlé S.A. को मौजूदा 4.5 फीसदी की दर से ही रॉयल्टी लाइसेंस फीस देगी। कंपनी ने यह जानकारी बुधवार 12 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। कंपनी ने कहा कि यह फैसला बोर्ड मेंबर्स के फैसले का सम्मान करने और बाकी स्टेकहोल्डर्स से मिले फीडबैक के आधार पर किया गया है। शेयरों की बात करें तो अभी BSE पर यह 2532.95 रुपये के भाव (Nestle India Share Price) पर है। बुधवार को यह 0.40 फीसदी टूटकर बंद हुआ था। पिछले साल 18 अगस्त 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 2,145.28  रुपये पर था और इस साल 2 जनवरी 2024 को यह 2,770.75 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था।

Nestle India ने रॉयल्टी फीस बढ़ाने का रखा था प्रस्ताव

नेस्ले इंडिया अपनी स्विस पैरेंट कंपनी को मौजूदा दर पर ही रॉयल्टी लाइसेंस फीस चुकाएगी। कंपनी ने इससे पहले रॉयल्टी लाइसेंस फीस बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि अधिकतर शेयरहोल्डर्स इसके खिलाफ दिखे। जानकारी के मुताबिक 18 मई को इसे लेकर वोटिंग हुई थी और 57 फीसदी से अधिक शेयरहोल्डर्स ने रॉयल्टी बढ़ाने के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया था। अभी मौजूदा स्विस पैरेंट के साथ जनरल लाइसेंस एग्रीमेंट्स के तहत रॉयल्टी लाइसेंस फीस 4.5 फीसदी है और नेस्ले इंडिया के मुताबिक हर पांच साल में इस पर बोर्ड की मंजूरी ली जाएगी।

डिविडेंड पर अगले महीने होगा फैसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें