Get App

मल्टीबैगर IT कंपनी के शेयरों में 8% की तूफानी तेजी, दिसंबर में 44% बढ़ा भाव, सऊदी अरब से मिला बड़ा ऑर्डर

Newgen Software Shares: न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयरों में जारी तेजी गुरुवार 26 दिसबंर को भी जारी रही और शेयर करीब 7 फीसदी उछलकर 1,725 रुपये के अपने नए इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इसके साथ ही दिसंबर महीने में अबतक यह शेयर करीब 44% बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी सऊदी अरब में मिले एक अहम ऑर्डर के बाद आई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 12:56 PM
मल्टीबैगर IT कंपनी के शेयरों में 8% की तूफानी तेजी, दिसंबर में 44% बढ़ा भाव, सऊदी अरब से मिला बड़ा ऑर्डर
Newgen Software Shares: इसकी सहायक कंपनी को सऊदी अरब में 19.32 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर मिला है

Newgen Software Shares: न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयरों में जारी तेजी गुरुवार 26 दिसबंर को भी जारी रही और शेयर करीब 7 फीसदी उछलकर 1,725 रुपये के अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। इसके साथ ही दिसंबर महीने में अबतक यह शेयर करीब 44% बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी सऊदी अरब में मिले एक अहम ऑर्डर के बाद आई है। मल्टीबैगर आईटी कंपनी ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को सऊदी अरब में 2.27 मिलियन डॉलर या लगभग 19.32 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर मिला है, जिसे एक साल में पूरा किया जाना है।

दिसंबर में आई तेजी के बाद न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर अब अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच है। साथ ही यह NSE-500 में इस महीने सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर बन गया है। पिछले एक साल में न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयरों ने 127 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आयोजित अर्निंग कॉल्स में कहा था, "सऊदी अरब में अभी भी कमजोरी के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। हम वाकई बहुत बड़ी डील पर काम कर रहे हैं, उनमें से कुछ अब आ जानी चाहिए।" साथ ही यह भी कहा कि न्यूजेन को सऊदी अरब और एशिया प्रशांत क्षेत्र से पहले की तुलना में बहुत बड़ी डील मिली हैं। न्यूजेन के कारोबार में मिडिल ईस्ट का योगदान लगभग 37% है, जो इसे कंपनी के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक बनाता है।

मिडिल ईस्ट के बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने के न्यूजेन ने इस्लामिक रिटेल और SME फाइनेंसिंग जैसे कई नई पहल की है। हालांकि न्यूजेन के लिए मुख्य फोकस अभी भी बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज बना हुआ है, लेकिन कंपनी ने बीमा और सरकारी क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ मजबूत की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें