Newgen Software Shares: न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयरों में जारी तेजी गुरुवार 26 दिसबंर को भी जारी रही और शेयर करीब 7 फीसदी उछलकर 1,725 रुपये के अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। इसके साथ ही दिसंबर महीने में अबतक यह शेयर करीब 44% बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी सऊदी अरब में मिले एक अहम ऑर्डर के बाद आई है। मल्टीबैगर आईटी कंपनी ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को सऊदी अरब में 2.27 मिलियन डॉलर या लगभग 19.32 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर मिला है, जिसे एक साल में पूरा किया जाना है।
