Newgen Software Shares: न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 17 जुलाई को अचानक करीब 6.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजे के बाद आई, जो शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ही जारी हुए। ऑपरेटिंग मोर्चे पर कंपनी के कमजोर प्रदर्शन से निवेशक निराश दिखे, जिसके चलते इसके शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 6 फीसदी घटकर 45 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA मार्जिन भी 15% से घटकर 14% पर आ गया।
