Get App

Newgen Software Technologies में बंपर बिकवाली, शेयर 15% लुढ़का

Newgen Software Technologies के शेयर से 5 वर्षों में निवेशकों को 1000 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 70.33 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 4:17 PM
Newgen Software Technologies में बंपर बिकवाली, शेयर 15% लुढ़का
पिछले एक साल में न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजिज के शेयर ने लगभग 70 प्रतिशत की तेजी देखी है।

Newgen Software Technologies के शेयरों में 18 नवंबर को बिकवाली का भारी दबाव रहा, जिससे इंट्राडे में शेयर 16 प्रतिशत टूटा। शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 1230 रुपये पर खुला। दिन में गिरावट और बढ़ी और यह पिछले बंद भाव से 16 प्रतिशत लुढ़ककर 1031.85 रुपये के लो तक चला गया। कंपनी का मार्केट कैप 14,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 15.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1043.35 रुपये पर सेटल हुआ।

पिछले एक साल में न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजिज के शेयर ने लगभग 70 प्रतिशत की तेजी देखी है। केवल एक सप्ताह में कीमत 18 प्रतिशत नीचे आई है। 5 वर्षों में निवेशकों को 1000 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,547.20 रुपये 26 सितंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 587.50 रुपये 16 नवंबर 2023 को दर्ज किया गया।

शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 1,480.55 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 987.05 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 54.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Q2 में मुनाफा 47% बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें