Newgen Software Technologies के शेयरों में 18 नवंबर को बिकवाली का भारी दबाव रहा, जिससे इंट्राडे में शेयर 16 प्रतिशत टूटा। शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 1230 रुपये पर खुला। दिन में गिरावट और बढ़ी और यह पिछले बंद भाव से 16 प्रतिशत लुढ़ककर 1031.85 रुपये के लो तक चला गया। कंपनी का मार्केट कैप 14,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 15.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1043.35 रुपये पर सेटल हुआ।
