बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल FIIs की बिकवाली ज्यादा नहीं थी। उसके सामने कल DIIs ने बड़ी खरीदारी की। PNB हाउसिंग की ब्लॉक एडजेस्ट करने के बावजूद DIIs की बड़ी खरीदारी की। FII ने कल 2,500 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 6145 करोड़ रुपये की खरीदारी की। तो बड़ा सवाल ये है कि बेचा किसने जिससे निफ्टी 350 प्वाइंट गिरा?