Nifty 50 Outlook: ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 के टारगेट में 8 फीसदी की कटौती कर दी है। पहले इनक्रेड ने निफ्टी का टारगेट 23,260 पर फिक्स किया था जिस इनक्रेड ने घटाकर 23,260 कर दिया है। आज 27 जनवरी को इंट्रा-डे में निफ्टी इस टारगेट लेवल के नीचे तक टूट भी गया था। बेयर केस में तो स्थिति और भयावह दिख रही है जोकि निफ्टी को रिकॉर्ड हाई से 20 फीसदी नीचे ला सकता है। इसका रिकॉर्ड हाई 26,277.35 है जो इसने पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में छुआ था।