Nifty Trade Setup: शेयर बाजार के लिए जुलाई के अंतिम से पहले वाले दिन यानी बुधवार, 30 जुलाई का सत्र बेहद अहम होने वाला है। जुलाई F&O सीरीज के इस फिनाले की तैयारी में शुक्रवार और सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को थोड़ी राहत मिली। इसने बुल्स को कुछ संभलने का मौका दिया।
