Get App

Nifty Trade Setup: 30 जुलाई को कमाई का मौका देंगे निफ्टी और बैंक निफ्टी? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Trade Setup: शुक्रवार और सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को निफ्टी ने थोड़ी वापसी की। अब निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए बुधवार, 30 जुलाई का कारोबारी सत्र अहम होने वाला है। एक्सपर्ट से जानिए निफ्टी और बैंक निफ्टी के अहम लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 8:00 PM
Nifty Trade Setup: 30 जुलाई को कमाई का मौका देंगे निफ्टी और बैंक निफ्टी? जानिए एक्सपर्ट से
Bank Nifty का प्रदर्शन मंगलवार को Nifty की तुलना में कमजोर रहा।

Nifty Trade Setup: शेयर बाजार के लिए जुलाई के अंतिम से पहले वाले दिन यानी बुधवार, 30 जुलाई का सत्र बेहद अहम होने वाला है। जुलाई F&O सीरीज के इस फिनाले की तैयारी में शुक्रवार और सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को थोड़ी राहत मिली। इसने बुल्स को कुछ संभलने का मौका दिया।

पिछले तीन दिनों में बाजार 25,250 के ऊपर टिकने में नाकाम रहा और 25,000 का स्तर भी टूट गया था। हालांकि, दूसरे हाफ में Reliance Industries, L&T, Bharti Airtel और HDFC Bank में आई खरीदारी ने रुख बदल दिया। नतीजा यह हुआ कि Nifty दिन के निचले स्तर से 220 अंक ऊपर 24,800 के ऊपर बंद हुआ।

टेक्निकल व्यू और एक्सपर्ट की राय

Nifty अभी भी चार्ट पर लोअर हाई और लोअर लो बना रहा है, यानी गिरावट का पैटर्न टूट नहीं पाया है। मंगलवार की रिकवरी ने उम्मीद जरूर जगाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें