Get App

शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन छाई गिरावट; IT शेयरों में बिकवाली का तगड़ा दबाव

ब्रॉडर मार्केट में हाल के दबाव के बावजूद, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेज ने वर्ष की शुरुआत से 17 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। इसी अवधि के दौरान निफ्टी ने केवल 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी। बाजार में गिरावट का एक बड़ा कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बड़े पैमाने पर बिकवाली है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 10:35 AM
शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन छाई गिरावट; IT शेयरों में बिकवाली का तगड़ा दबाव
बीएसई सेंसेक्स सुबह 283.23 पॉइंट्स की बढ़त के साथ खुला। लेकिन फिर 564.6 पॉइंट्स तक टूट गया।

बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स ने 18 नवंबर के कारोबार की शुरुआत तो हरे निशान में की लेकिन कुछ ही देर बाद लाल निशान में आ गए। इसके चलते शेयर बाजारों में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट जारी है। रिटेल सेल्स और इंपोर्ट प्राइसेज में वृद्धि के बाद अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की धीमी गति को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इनवेस्टर सतर्क रुख अपना रहे हैं। अप्रोच "गिरावट पर खरीद" से "बढ़त पर बिक्री" में बदल गई है, जिसकी वजह शेयर बाजारों का हाल ही में अपने पीक से 10 प्रतिशत की गिरावट देखना है।

बीएसई सेंसेक्स सुबह 283.23 पॉइंट्स की बढ़त के साथ खुला। लेकिन फिर 564.6 पॉइंट्स तक टूट गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 72.6 पॉइंट्स की तेजी के साथ ओपन हुआ और फिर 170.35 पॉइंट्स तक लुढ़क गया। लगभग 1554 शेयरों में तेजी आई, 1414 शेयरों में गिरावट आई और 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी और FMCG शेयरों में देखी जा रही है। निफ्टी पर वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स हैं। विप्रो, डॉ रेड्डीज, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स हैं।

चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने के मुताबिक, "तकनीकी दृष्टिकोण से, निफ्टी को 23,800 से 24,000 रेंज में इमीडिएट रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। इंडेक्स वर्तमान में डेली चार्ट पर अपने 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) के पास कारोबार कर रहा है। 23,350 से 23,300 रेंज में इमीडिएट सपोर्ट देखा जा रहा है। यह सपोर्ट जोन मौके का फायदा उठाने वाले ट्रेडर्स की ओर से बाइंग इंट्रेस्ट को आकर्षित कर सकता है।"

शेयर मार्केट में क्यों आ रही है गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें