Nifty -Bank Nifty Position: आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत मजबूत हो सकती हैं। उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। निफ्टी 21,600 के करीब बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.58 अंक या 0.36 फीसदी गिरकर 71,423.65 पर और निफ्टी 36.70 अंक या 0.17 फीसदी घटकर 21,585.70 पर बंद हुआ।ऐसे में आज के लिए निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या रणनीति होनी चाहिए, आइए डालते हैं एक नजर।